Emotional Intellegence

सबसे पहले तो रितू जी और पिंकी जी का धन्यवाद जिन्होंने Emotional Intelligence क्या है और आज हम जो VUCA world में जी रहे है इसमें यह कितना ज़रूरी है | मैंने यह भी सीखा कि किस तरह से mindfulness practice को develop करना है और हमें हर परिस्थिति में शांत और धैर्य रखना है | मैंने यह भी सीखा कि pleasure, passion और purpose किस तरफ से एक दूसरे से inter -related है | मैंने यह भी सीखा कि आत्म-जागरूकता भावनात्मक बुद्धिमत्ता का प्रमुख क्षेत्र है जो अन्य सभी को सक्षम बनाता है | मैंने resilience क्या है सीखा और समझा कि दुर्भाग्य या परिवर्तन के लिए आसानी से समायोजन से उबरने की क्षमता ही resilience है |

2 comments

  • dimple.deshpande@fountainheadschools.org

    I have a similar experience throughout the journey of life classes.
    I was able to take life class at home.
    Thank you @Nandini ma’am and Evelyn ma’am for the wonderful sessions.

  • surbhi.dhagat@fountainheadschools.org

    मुझे भी लगता है कि mindfulness practice को develop करना बहुत आवश्यक है जिससे हम आपने जीवन में आने वाली किसी भी परिस्थिति का सामना शांति पूर्वक कर सकें |

Leave a Reply