Implementation of learmning

सीखना और उसे अपने जीवन में लागू करना वो लर्निंग प्रोसेस के महत्वपूर्ण पहलू है। सीखकर अगर हम उसे कही उपयोग में नहीं लाते  तो वह सीखना व्यर्थ होता है। इसलिए जब आज मुझे मौका मिला तो मैंने यह पोस्ट लिखने के बारे में सोचा।

स्कूल ने हमें जो ९ दिन दिए है (लाइफ क्लास के)कुछ नया सीखने के लिए उसके लिए मैं स्कूल की आभारी हूँ। जब मैं अपने PBL पर कार्य कर रही थी तब मुझे ‘Critical Thinking’ की learning बहुत मददगार साबित हुई।  जब मैंने अपने प्रोजेक्ट के लिए विषय का चुनाव किया, रिसर्च शुरू किया, रिफ्लेक्शन किया  तब मैंने बहुत गहराई से सोचा।  जब मैं यह प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही थी मैं अपनी लर्निंग को अच्छे से कनेक्ट कर पा रही थी।  आपका धन्यवाद महोदय अमन जी और श्रद्धा जी।

Leave a Reply