Pain To Power

मन के किसी कोने में
डर का पहरा होता है।
मन में शूल की भांति,
चुभता हुआ दर्द देता है।
कठिनाइयों से जब हारकर ,
चुप्पी साधे इंसान बैठता है।
ऐसे में जीवन का ज्ञान,
उभारने का यत्न करता है।
न हार कभी हौंसला ,
ले हिम्मत से काम।
सत्य को स्वीकार कर,
अखंडता का ले हाथ थाम।
फिर देख जग भी ,
हो जाएगा तुझ पर कुर्बान।
यही सीख पाई हमने,
Integrity कक्षा के दौरान।
Rita Hasani