अत्यधिक प्रभावी लोगों की ७ आदतें। …..

अत्यधिक प्रभावी लोगों की ७ आदतें। …..

ज़िंदगी को देखने का नज़रिया था कुछ और

“ज़िंदगी की कक्षा” से सीख लिया कुछ अनोखा दौर |

सीखें थीं कुछ इस तरह..

जीवन के मोड़ होते हैं जिस  तरह

 

सक्रिय होकर (be proactive)  काम में मन लगा,

अंत सोचकर  आगे कदम बढ़ा (Begin With the End in Mind)

प्राथमिकता वाली बातें पहले कर(Put First Things First)

किसी को न गिरा और  स्वयं की भी प्रगति कर(Think Win-Win)

प्रतिक्रिया देने से  पहले समझने की कोशिश कर (Seek First to Understand, Then to Be Understood)

तालमेल बनाकर चलने  की कोशिश कर !( Synergize)

सब फ़र्ज़ अदा करते हुए खुद को  को न भुला ( Sharpen the Saw)

तन और मन को तरोताज़ा करने वाली गतिविधियाँ आज़मा |

इन सब आदतों से बातों से अवगत कराया गुरु(Facilitator) ने

अपने गुणों को उभारना सिखाया गुरु ने |

खुद की ख़ुशी के साथ-साथ,

अपनों की ख़ुशी  का कारण बनना सिखाया गुरु |

भविष्य क्या है ये तो नहीं जानता  कोई !

पर वर्तमान में सक्रिय  रहकर आगे बढ़ना सिखाया गुरु ने|

कक्षा में जुड़ने से पहले असमंजस में थी मैं,

जुड़ने के पश्चात सारी उलझनों  को सुलझाया गुरु ने |

कहते  हैं उम्मीदों  पे कायम है दुनियाँ ,

किसी की उम्मीदों पर खरा उतरना  सिखाया गुरु ने|

मत करो किसी के द्वारा ख़ुशी पाने उम्मीद

अंदरूनी ख़ुशी  को हासिल करना सिखाया गुरु न |  

यदि इन आदतों को जीवन  में उतारोगे,

यकीनन बिंदाज़,खुश-मिज़ाज बनके उम्र गुज़ारोगे  |

One comment

  • Saifali.malik@fountainheadschools.org

    1) Life class was new for me when i join the fountainhead, in other organization they do not provide this.

    2) I had learned many new things like from the life class and applied in my professional life, It was very helpful in my professional life.

    3) The worst thing in life classes is homework it should be stop.

    4) Because of life class i had interacted with new people and mad new friends

    5) According to me life class is for bring out your emotions and make your mind free

Leave a Reply