Life class integrity (Zeta) 19-20

“आपका दिमाग बहुत शक्तिशाली है, जब आप इसे सकारात्मक विचारों से भर देंगे तो आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा |”  – अज्ञात

जीवन का आनंद लेने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप खुश रहे और खुश आप खुश तभी रहेंगे जब आप सकारात्मक सोचेंगे |

इन तीन सालों में मैंने अपने साथियों और गुरुओं से बहुत कुछ जाना और सीखा | इस वर्ष की कक्षा का अनुभव बहुत ही अलग और अच्छा था क्योंकि इस वर्ष मैंने जाना कि अपने प्रति ईमानदार कैसे रहना है और अपने डर का सामना कैसे करना है | ‘Hot Seat’ Activity का अनुभव काफी अनोखा था जिसमें हमने अपने साथियों अनुभवों से बहुत कुछ सीखा | कक्षा के सभी सदस्यों के साथ जो लगाव हो गया है वो एक परिवार की तरह महसूस करवाता है आशा है कि आगे की कक्षाओं में भी हम सभी साथ ही हों | मैं अपने facilitators को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहूँगी कि उन्होंने मुझे स्वयं पर विश्वास करना सिखाया |

‘खुद से नहीं हारोगे, तो अवश्य जीतोगे।’ – स्वयं पर विश्वास रखें तो जीवन आनंदमय हो जाएगा |

 

 

One comment

  • juhi.pathak@fountainheadschools.org

    ‘खुद से नहीं हारोगे, तो अवश्य जीतोगे।’ – स्वयं पर विश्वास रखें तो जीवन आनंदमय हो जाएगा |

    This is wonderful Surbhi ma’am.

Leave a Reply