लव क्लास का एक खूबसूरत सफ़र

प्यार, आखिर ये प्यार होता क्या है ? प्यार की परिभाषा क्या है ? लव क्लास में अब हम लव के बारे में और क्या सीखेंगे ? ऐसे ही ना जाने कितने ही प्रश्न लव क्लास शुरू होने से पहले मेरे मन में थे | मैं प्रिय गुरु महोदया रितु चौपड़ा और महोदया भूमिका परमार जी का आभार प्रकट करना चाहती हूँ कि उन्होंने ऐसे अनगिनत प्रश्नों के उत्तर खोजने में अपना मार्गदर्शन प्रदान किया |मैं अपनी लव क्लास के सभी सदस्यों की भी शुक्रगुजार हूँ, जिनके अनुभवों से मैंने बहुत कुछ सीखा | इस लव क्लास के सफ़र में मैंने बहुत कुछ सीखा जैसे कि –
– प्यार स्वयं की और किसी अन्य की आध्यात्मिक वृद्धि है |
– अपने बच्चों की परवरिश में किन बातों का ध्यान रखना है |हम अपने बच्चों के मालिक नहीं है |ध्यान रखें “वह तुम्हारे माध्यम से आया, तुम्हारे लिए नहीं।”
– मैंने प्यार के विभिन्न चरणों के बारे में जाना जिनसे हम अपने जीवन में होकर गुजरते है । प्यार एक बहुत ही सुन्दर एहसास है, जिसे महसूस करने के लिए हम किसी पर निर्भर नहीं है ।
– खुद को माफ़ करना और दूसरो को माफ़ करना |

“ये लाइफ क्लास बहुत कुछ सिखाती है, कभी हँसती तो कभी रुलाती है ; पर ये हमें हर हाल में खुश रहना सिखाती है |”

मैं लव क्लास की सीख को अपने जीवन में अमल में लेन के लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगी,क्योंकि ये एक सतत प्रक्रिया है |

Leave a Reply