अनोखी यात्रा: “खोज खुद से ख़ुदा की”

हम अपने आप को ढूँढने की तलाश में निकले तब पता नहीं था की य़ह यात्रा हमें किस मुकाम पर ले जायेगी। Unveiling the Unseen Life class के दौरान हमें मौका मिला, जहाँ हम दो अलग-अलग जगह गए Songardh & Rander दोनों ही अपने आप में बेहतरीन थी। एकांत जगह पर क़िला जो इतिहास को बयान कर रहा था। Rander की अनसुनी कहानियां जो हमारे अतीत के साथ जोड़ने के लिए जरिया बनी।

इस यात्रा के सफर में हम एक दूसरे के साथ थे, एक दूसरों से सीख रहें थे। जो पहले से जानते थे उसे फिर से देखकर ऐसा महसूस हुआ कि खुद को तलाश करने की कोशिश सफ़ल रही। हम मनीषा जी एवं प्रीति जी के आभारी हैं। रोज़मर्रा के काम से फुर्सत के कुछ पल अपनों के साथ हमेशा यादगार रहेंगे।

Leave a Reply